Home » Jamshedpur News : टेलीग्राम और वाट्स एप के जरिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार10 लाख से अधिक का किया था अवैध लेनदेन

Jamshedpur News : टेलीग्राम और वाट्स एप के जरिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार10 लाख से अधिक का किया था अवैध लेनदेन

10 लाख से अधिक का किया था अवैध लेनदेन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खराईघुट जंगल के पास साइबर ठगी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने मोबाइल के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। ये युवक टेलीग्राम और वाट्स एप जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर गूगल रिव्यू और गेम रेटिंग के नाम पर देशभर के लोगों से ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में कोवाली के रहने वाले मानिक भकत, देव भकत, कितेश भकत, चन्दन भकत उर्फ सोनू भकत, मंथन भकत उर्फ रिंकू भकत और घाटिशला के बड़ा जुड़ी का रहने वाला चिरंजीत भकत उर्फ किरण भकत हैं। आरोपी युवकों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

3 अगस्त को लगभग 3:50 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि कोवाली के खराईघुट जंगल क्षेत्र में कुछ लड़के लंबे समय से ऑनलाइन साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कोवाली थाना की पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची। टीम को देखकर सभी युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने छह लोगों को पकड़ लिया और उनके पास से कुल 9 स्मार्टफोन बरामद किए।ठगी का तरीकाइन युवकों के मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि वे टेलीग्राम व व्हाट्सऐप के जरिए देशभर के लोगों को गूगल रिव्यू और गेम रेटिंग के नाम पर टास्क देते थे और फिर उनसे बैंक डिटेल्स और यूपीआई के माध्यम से पैसे मंगवाते थे।

आरोपी ठगी से प्राप्त रकम का 10% हिस्सा खुद रखते थे और बाकी 90% अपने ग्रुप एडमिन को ट्रांसफर कर देते थे।अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि इनका लेनदेन 10 से 15 लाख रुपये से अधिक का है। कई राज्यों में इनके खिलाफ ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हैं और उनके बैंक अकाउंट्स भी फ्रीज कर दिए गए हैं। इनके पास से तीन आईफोन और चार अन्य मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी मोबाइल में अलग-अलग बैंक अकाउंट्स, यूपीआई आदि बरामद हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment