Dhanbad : धनबाद रेल मंडल ने यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए वीडियो शूटिंग के नियम सख्त कर दिए हैं। अब धनबाद सहित रेल मंडल के किसी भी स्टेशन पर बिना प्रशासन की अनुमति ट्रेन, प्लेटफ़ॉर्म या अन्य रेल परिसरों में वीडियो शूट नहीं किया जा सकेगा। इस निर्देश के तहत आरपीएफ बिना अनुमति वीडियो शूट करते पकड़े गए यूट्यूबर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह कदम हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों के बाद सुरक्षा कारणों से उठाया गया है।
पूर्व रेलवे ने भी नियम पहले से लागू होने के बावजूद अब इसे कड़ाई से अमल में लाने का आदेश दिया है। वरिष्ठ डीसीएम एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने स्पष्ट किया कि रेल प्रशासन की लिखित मंजूरी के बिना कोई भी वीडियोग्राफी या फिल्मांकन करने की इजाज़त नहीं है।रेल प्रशासन की अनुमति के बिना वीडियो बनाने पर जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा और संवेदनशील जानकारियों के इंटरनेट पर लीक होने से बचाने के उद्देश्य से यह पाबंदी लगाई गई है।
Read also – Jharkhand News : श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी चुनौती