Home » Dhanbbad News: धनबाद के वासेपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ शव

Dhanbbad News: धनबाद के वासेपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ शव

by Mujtaba Haider Rizvi
dhanbad wasseypur youth murder throat slit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbbad : धनबाद के वासेपुर आरा मोड़ के पास स्थित मटकुरिया चेकपोस्ट इलाके में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां टोटो चालक सोनू यादव (22 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसका शव आंगनबाड़ी केंद्र के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। तलाशी के दौरान ही पुलिस को सेप्टिक टैंक में शव मिला।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम भी घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण कर पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू की।

इधर, वारदात की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, धनबाद भेज दिया है। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस कई पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है।

इस सनसनीखेज हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाए।

Read Also: पलामू में राजद नेता का अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment