

Jamshedpur: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में अपात्र राशन कार्डधारियों की पहचान और नाम हटाने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। अगस्त माह में अब तक 49,764 राशन कार्डधारियों का नाम डिलिट किया जा चुका है।

जांच के दौरान
- 15,615 संदिग्ध आधार प्रविष्टियों के नाम हटाए गए।
- 1,022 RCMS श्रेणी (18 वर्ष से कम और 100 वर्ष से अधिक आयु वाले कार्डधारी) को बाहर किया गया।
- 31,855 मौन राशन कार्डधारियों (6 माह या उससे अधिक समय से राशन नहीं उठाने वाले) का नाम हटाया गया।
- 1,023 डुप्लीकेट लाभुकों का भी नाम काटा गया।
इसके अलावा, पिछले तीन माह में 2,476 लोगों ने स्वयं राशन कार्ड सरेंडर किया है। इनमें से 2,148 लोगों का नाम हटाया जा चुका है, जबकि सिर्फ अगस्त माह में 249 कार्डधारियों का नाम सूची से हटा है।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल वास्तविक लाभुकों तक खाद्यान्न पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। उन्होंने अपात्र लाभुकों से अपील की कि वे स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर करें, अन्यथा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

