Home » Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के पोटका में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर ठगी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के पोटका में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर ठगी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

by Mujtaba Haider Rizvi
potka fraud jamshedpur land bying matter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर निवासी एक युवक के साथ जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित विकास कुमार ने जमीन दिखाकर पैसा लेने और रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाते हुए कोवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रैयतदार सुधीर गोप ने विकास कुमार को हरीओम नगर स्थित 1200 वर्गफीट का प्लॉट दिखाया और इसके एवज में एक लाख बीस हजार रुपये लिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद आरोपी तीन साल तक रजिस्ट्री की तारीख टालता रहा और हर बार नए बहाने बनाकर पीड़ित को चक्कर लगवाता रहा।

विकास कुमार ने बताया कि उनसे मोटी रकम वसूली गई, लेकिन न तो जमीन दी गई और न ही पैसे लौटाए गए। कई बार रकम वापस करने की मांग करने के बावजूद आरोपी “आज देंगे, कल देंगे” कहकर टालता रहा। आखिरकार थक-हारकर उन्होंने थाने का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई लौटाई जाए और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Read also Gumla Encounter : JJMP पर सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता : गुमला मुठभेड़ में हथियारों के जखीरे संग तीन नक्सली ढेर, एक CLICK में पढ़ें पूरी खबर : JJMP militants killed

Related Articles

Leave a Comment