Jamshedpur Crime : झारखंड के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीपोखर बाजार में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। झारखंड ग्रामीण बैंक के पास सड़क किनारे बैठी गायों के झुंड पर तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। इस भीषण दुर्घटना में तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल गाय का इलाज पशुपालन विभाग के डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है।
घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने इसे घोर लापरवाही और अमानवीयता करार देते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे जानवर ही क्यों न हों, इस तरह की घटनाएं जघन्य अपराध की श्रेणी में आती हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल जेसीबी मंगवाकर मृत गायों को सड़क से हटवाया और मार्ग को यातायात के लिए साफ कराया। बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से मृत गायों को पास की एक खाली जमीन में दफना दिया गया।
यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और पशु कल्याण को लेकर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों का कहना है कि हल्दीपोखर बाजार के पास रात के समय कई वाहन तेज गति से गुजरते हैं और सड़क किनारे बैठने वाले मवेशियों के लिए यह खतरनाक साबित हो रहा है।