Ranchi (Jharkhand) : झारखंड में कांग्रेस पार्टी का विस्तार जारी है। रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में झारखंड प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अपर सचिव डॉ. अवध नारायण प्रसाद ने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी ने डॉ. प्रसाद को नेशनल एजुकेशन कांग्रेस (NEC) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने किया स्वागत
इस अवसर पर डॉ. प्रसाद का स्वागत करने के लिए कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृषि मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी, विनय सिन्हा दीपू और अन्य शामिल थे। सभी ने उन्हें पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
अनुभवी व्यक्तियों से मजबूत होगा संगठन
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि डॉ. प्रसाद शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और उनके अनुभव से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनसेवा और जनता की आवाज को बुलंद करने वाली पार्टी रही है और डॉ. प्रसाद जैसे अनुभवी व्यक्ति के आने से यह मिशन और अधिक सशक्त होगा।
पार्टी को नई ऊर्जा व मजबूती मिलेगी : राजेश ठाकुर
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी डॉ. प्रसाद जैसे प्रतिबद्ध व्यक्ति का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि इससे पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। कांग्रेस में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख लोगों में ललन कुमार पासवान, ओम पासवान, तारकेश्वर, प्रो. शेखर मल्लिक, बृजकिशोर राय, रीता पासवान, नवल किशोर पासवान, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार और प्रो. दिनेश पासवान शामिल हैं।
READ ALSO: RANCHI NEWS: कार्मिक विभाग ने मनाया हिंदी दिवस, जानें क्या कहा सचिव ने