Home » Jharkhand Ex Health Minister Banna Gupta Election Loss : चुनावी हार के पीछे एक वायरल वीडियो : बन्ना गुप्ता

Jharkhand Ex Health Minister Banna Gupta Election Loss : चुनावी हार के पीछे एक वायरल वीडियो : बन्ना गुप्ता

- झारखंड विधानसभा चुनाव में हार पर राज्य के पूर्व हेल्थ मिनिस्टर ने कहा-साजिश के तहत प्रचारित हुई 35 सेकंड की क्लिप

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने विधानसभा चुनावों में अपनी हार के लिए एक वायरल वीडियो को जिम्मेदार ठहराया है। गुप्ता ने दावा किया कि उनके प्रचार अभियान के एक छेड़छाड़ किए गए वीडियो ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया, जिससे उनकी चुनावी संभावनाएं प्रभावित हुईं। उन्होंने आरोप लगाया, “मेरे 75 मिनट के भाषण की सिर्फ 35 सेकंड की क्लिप को सुनियोजित तरीके से वायरल किया गया। यह साजिश मेरे खिलाफ चुनावी माहौल बनाने के लिए रची गई थी।”

चुनावी मुद्दा बना वीडियो, हार से हुआ भारी नुकसान

बन्ना गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो में उनकी धार्मिक सौहार्द्र और विविधता पर आधारित टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने कहा, “मैंने एक जनसभा में समझाया था कि अगर कोई हिंदू कट्टरपंथी मुसलमान पर हमला करता है, तो मैं मुसलमान की सुरक्षा के लिए खड़ा रहूंगा। और अगर कोई मुस्लिम कट्टरपंथी हिंदू पर हमला करता है, तो मुसलमानों को हिंदू की रक्षा करनी चाहिए।” गुप्ता का मानना है कि इस वीडियो को गलत संदर्भ में पेश कर उनकी छवि को धूमिल किया गया। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार सरयू राय से 7,800 मतों के अंतर से हारने के बाद उन्होंने इसे अपनी हार का मुख्य कारण बताया।

सफलताओं का पर्याप्त प्रचार नहीं हुआ

बन्ना गुप्ता ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, लेकिन जनता तक उनकी सही जानकारी नहीं पहुंचाई गई। यह भी एक कारण रहा कि जनता में हमारी छवि मजबूत नहीं बन सकी।”

राजनीतिक साजिश या प्रचार की कमी?

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामले में गुप्ता को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना चाहिए। चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और राजनीतिक साजिशें अक्सर माहौल बदल देती हैं। हालांकि, गुप्ता का यह कहना कि उन्होंने वीडियो को गंभीरता से नहीं लिया, उनकी चुनावी तैयारियों में चूक को भी दर्शाता है।

सरयू राय ने दी बड़ी चुनौती

गुप्ता ने इस बार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। यहां उनका मुकाबला सरयू राय जैसे अनुभवी राजनेता से था, जो झारखंड की राजनीति में मजबूत पकड़ रखते हैं। यह हार केवल सोशल मीडिया के वायरल वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि गुप्ता को जमीनी रणनीति और प्रचार में कमी का भी खामियाजा भुगतना पड़ा।

क्या है आगे का रास्ता?

बन्ना गुप्ता ने अपनी हार के बाद समीक्षा और आत्मनिरीक्षण की बात कही है। उन्होंने कहा, “चुनाव में हार-जीत होती रहती है, लेकिन हमें यह समझना होगा कि भविष्य में ऐसी साजिशों से बचने के लिए हमें अधिक सतर्क और संगठित होना पड़ेगा।”

Related Articles