Home » Jharkhand Firing News : रांची में फायरिंग के मामले में घायल युवक के पिता का आरोप, पुलिस ने निर्दोष को पकड़ा

Jharkhand Firing News : रांची में फायरिंग के मामले में घायल युवक के पिता का आरोप, पुलिस ने निर्दोष को पकड़ा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में पिछले 10 फरवरी को एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग में घायल युवक गुलशन पांडेय का इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है। गुलशन की पीठ में गोली लगी थी, जिसे निकाल लिया गया है और अब उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घायल युवक के पिता का पुलिस पर आरोप

घायल युवक के पिता संतोष पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में निर्दोष युवकों को पकड़ रखा है। उन्होंने कहा कि गोलू, रवि, रोहित और अंशु को जबरदस्ती हिरासत में लिया गया है, जबकि ये ही लोग उनके बेटे को उठाकर अस्पताल लेकर गए थे। संतोष पांडेय ने कहा, “ये सभी मेरे अच्छे पड़ोसी हैं और हमेशा मददगार रहे हैं।”

धुर्वा में हुई थी फायरिंग

विगत 10 फरवरी की रात धुर्वा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान डांस करते समय गुलशन पांडेय को गोली लगी। अचानक हुई फायरिंग से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद गुलशन घायल होकर गिर पड़ा, लेकिन गोली किसने चलाई, यह अभी तक कोई नहीं बता पाया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि डांस कर रहे लोग अचानक गोली की आवाज से घबरा गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है।

Related Articles