Home » Seraikela News : सरायकेला के गम्हरिया में तेज रफ्तार बाइक हादसे में एक छात्र की मौत, दूसरा घायल

Seraikela News : सरायकेला के गम्हरिया में तेज रफ्तार बाइक हादसे में एक छात्र की मौत, दूसरा घायल

by Mujtaba Haider Rizvi
arka jain accident jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Seraikela News : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दोपहर के समय हुई, जब दोनों छात्र तेज रफ्तार बाइक से गांव के पास गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दोनों छात्र घाटशिला निवासी और किसी स्थानीय शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत बताए जाते हैं। वे किसी शिक्षण संस्थान के ड्रेस कोड में नहीं थे। घायल छात्र को जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर पीछे बैठे छात्र आदर्श ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चालक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

घटना की सूचना पाकर गम्हरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करता है।

Read also Jamshedpur News : XLRI जमशेदपुर में PGDM Blended Program 2025-27 का शुभारंभ, 135 वर्किंग प्रोफेशनल्स ने शुरू की नई लीडरशिप जर्नी

Related Articles