Home » Jharkhand Gangster Prince Khan: मेदिनीनगर में कपड़ा कारोबारी से प्रिंस खान ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, इंटरनेशनल कॉल से दी धमकी

Jharkhand Gangster Prince Khan: मेदिनीनगर में कपड़ा कारोबारी से प्रिंस खान ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, इंटरनेशनल कॉल से दी धमकी

प्रिंस खान ने पंचमुहान एवं पिंक पैलेस स्थित स्मार्ट लूक दुकान के मालिक अरबाव खान से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।

by Reeta Rai Sagar
Gangster Prince Khan
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu : मेदिनीनगर में रंगदारी की एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गोल्ड हाउस के मालिक रंजीत सोनी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद अब कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने शहर के कपड़ा कारोबारी को निशाना बनाया है।

प्रिंस खान ने पंचमुहान एवं पिंक पैलेस स्थित स्मार्ट लूक दुकान के मालिक अरबाव खान से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। इसके लिए उसने इंटरनेशनल व्हाट्सएप कॉल और मैसेज का सहारा लिया।

इस मामले को लेकर पीड़ित कारोबारी ने शहर (टाउन) थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने मंगलवार रात इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रंगदारी और धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कारोबारी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गोल्ड हाउस के मालिक रंजीत सोनी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे। जांच में सामने आया था कि कुवैत में बैठा आतिफ खान, प्रिंस खान की ओर से शूटरों के संपर्क में था।

Also Read: Seraikela Murder : ऑनलाइन गेमिंग की लत में बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या, गम्हरिया में दिल दहला देने वाली वारदात

Related Articles

Leave a Comment