Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बगोदर थाना अंतर्गत भरकट्टा ओपी में चिताखारो गांव में बुधवार की देर रात नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने किराना दुकानदार और ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संजय वर्मा के घर पर धावा बोल दिया।
बताते हैं कि तकरीबन एक बजे रात में छह नकाबपोश बदमाश पीछे के दरवाजे को तोड़कर घर में घुस गए। उन्होंने संजय वर्मा, उनकी पत्नी और छह माह के बच्चे को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया तो जान से मार दिया जाएगा। बदमाशों ने घर के सभी कमरों को खंगाल डाला और अलमारी में रखे पेट्रोल पंप की बिक्री के लगभग ढाई लाख रुपये नकद, तकरीबन तीन लाख रुपये के जेवरात, ड्रोन कैमरा, CCTV कैमरा और लैपटॉप लूट कर फरार हो गए।
पीड़ित संजय वर्मा ने बताया कि बदमाश जब बाइक से भाग रहे थे, तब उन्होंने अपनी कार से उनका पीछा किया। लेकिन तब तक वे अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागे। सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की।
बताया गया कि संजय वर्मा के घर के नजदीक स्थित गणेश महतो के पेट्रोल पंप की रोज की बिक्री जमा होती थी, जिसे अपराधियों ने निशाना बनाया।
उधर, बगोदर थाना अंतर्गत अड़वारा गांव में भी बुधवार रात चोरी की घटना हुई। प्रसादी महतो के घर से तकरीबन ढाई लाख रुपये के जेवर, नकदी और सामान की चोरी कर ली गई। परिजन दुर्गा पूजा में बाहर गए थे और गुरुवार सुबह लौटने पर वारदात का पता चला। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Also Read: Ghatshila By-Election : कोऑपरेटिव कॉलेज बनेगा EVM डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर