Home » Jharkhand Governor Devghar worship : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में राज्यपाल ने की विधिवत पूजा, राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

Jharkhand Governor Devghar worship : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में राज्यपाल ने की विधिवत पूजा, राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। उन्होंने संपूर्ण विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की और समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ राज्यपाल को संकल्प दिलाया।

द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक और विशेष पूजा

राज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर के द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया और विशेष पूजा-अर्चना की। पूजा के पश्चात जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह तथा बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं मंदिर प्रभारी रवि कुमार, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

राज्यपाल का एम्स के छठे वर्षगांठ कार्यक्रम में हुए शामिल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की छठी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देवघर आए थे। पूजा-अर्चना के बाद वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए।





Related Articles

Leave a Comment