पलामू: पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र स्थित बेलवाटिका चौक पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में शनिवार की रात चोरी का प्रयास किया गया। यह वारदात करीब रात 12 बजे घटी, जब चोर गैस कटर के जरिए बैंक का शटर काटने की कोशिश कर रहा था।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से बची बड़ी वारदात
बैंक मुख्य सड़क के बिल्कुल किनारे स्थित है, जिसके चलते चोरी की गतिविधि पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी टीओपी 2 प्रभारी राकेश कुमार को दी।
पुलिस को आता देख चोर मौके से हुआ फरार
सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखकर चोर मौके से फरार हो गया। हालांकि, मौके पर से चोरी में प्रयुक्त गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर और गैस कटर बरामद किया गया है।
Jharkhand State Rural Bank : सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, तलाश जारी
बैंक और आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक चोर मुंह पर रूमाल बांधे हुए शटर काटने की कोशिश करते हुए देखा गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
Jharkhand State Rural Bank : पहले भी रहा है चोरों के निशाने पर यह बैंक
गौरतलब है कि बेलवाटिका स्थित ग्रामीण बैंक की यह शाखा पहले भी चोरों का निशाना बन चुकी है। नवंबर 2024 में इसी बैंक से चोरों ने करीब 13 लाख रुपये की नकदी चुराई थी।