Home » Jharkhand Gumla Road Accidents : गुमला में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन बाइकर्स की मौत

Jharkhand Gumla Road Accidents : गुमला में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन बाइकर्स की मौत

गुमला जिले में सड़क दुर्घटनाओं में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। दो अलग-अलग घटनाओं में बाइक और स्कूटी सवारों की मौत से लोग हैरान हैं।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला : झारखंड के गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। ये हादसा कोयल नदी पुल के पास हुआ, जब एक बाइक सवार युवक अपने दोस्त के साथ बसिया की ओर जा रहा था।

बाइक सवारों को हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट


हेमंत लकड़ा (20) और अंकित पन्ना (18) अपने बाइक पर यात्रा कर रहे थे। दोनों युवक छत्तीसगढ़ के कुनकुरी जुमरकेला बरटोली के रहने वाले थे। जब वे बसिया की ओर जा रहे थे, तो पीछे से एक तेज गति से आ रही टेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में उनकी बाइक को जोरदार टक्कर लग गई। इस दुर्घटना में हेमंत लकड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अंकित पन्ना को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज गुमला सदर अस्पताल में किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

हेमंत के पिता आलोक लकड़ा ने बताया कि यह पहला हादसा नहीं था, बल्कि पिछले साल हेमंत के बड़े भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

भरनो में स्कूटी सवार युवक की मौत


इसी बीच, गुमला जिले के भरनो प्रखंड के डोम्बा-डाढ़ा मुख्य मार्ग पर भी एक सड़क दुर्घटना हुई। नए साल के पहले दिन, सुबह के समय एक स्कूटी सवार युवक की दुर्घटना में जान चली गई। मृतक युवक की पहचान बंधना उरांव (22) के रूप में हुई है, जो करंज थाना क्षेत्र के रेमे बंगरू गांव का निवासी था।

घटना उस समय हुई जब बंधना उरांव स्कूटी पर अकेले ही लौट रहा था। दतिया मोड़ के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गई। सड़क पर सुनसान होने के कारण कोई भी युवक को गिरते हुए नहीं देख पाया। करीब दो घंटे बाद एक राहगीर ने युवक को गड्ढे में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। बंधना उरांव एक गरीब परिवार से था और उसकी मां दाई का काम करती थी, क्योंकि उसके पिता का निधन हो चुका था।



Related Articles