जमशेदपुर : भीषण गर्मी के बीच गुरुवार से सरकारी वह निजी स्कूलों में सीनियर कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हो गई। इसी बीच बच्चों पर गर्मी का असर भी दिखने लगा है भीषण गर्मी की वजह से साकची गुरुनानक हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा ऋषा कुमारी स्कूल के कमरे में ही बेहोश हो कर गिर गई। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से पानी डालकर होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं आने पर उसके परिजनों को बुलाया गया इसके बाद छात्रा को स्कूल से एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है यहां छात्रा का इलाज चल रहा है।
जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि हीटस्ट्रोक की वजह से छात्रा बेहोश हुई है। ऋषा कुमारी साकची के काशीडीह बगान नंबर 4, लाइन नंबर एक की रहनेवाली है। गुरुवार को स्कूल खुलने पर वह सुबह 7.30 बजे स्कूल पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार 11.30 बजे स्कूल में छुट्टी होनी थी लेकिन उससे पहले ही वह बेहोश हो गई। ऋषा के बेहोश होने पर स्कूल प्रबंधन परेशान हो गया था। एमजीएम अस्पताल में ऋषा की कुछ सहेलियां भी पहुंची हुई थी। प्रबंधन का कहना है कि वह इस मामले में हर प्रकार की मदद छात्रा की करेंगे।
भीषण गर्मी में स्कूल खोलने का शुरू हुआ विरोध
वहीं इस घटना के बाद भीषण गर्मी में भी स्कूल खोलने का विरोध स्कूल की छात्राओं किया है। छात्राओं का कहना है कि जब 8वीं तक छुट्टी दे दी गयी है तो उससे उपर को इससे अलग क्यों रखा गया है। छात्राओं व अभिभावकों की मांग है कि जब तक गर्मी का असर कब नहीं होता है तब तक स्कूल बंद रहना चाहिए।