Home » JHARKHAND NEWS: ईडी को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, रांची पुलिस की जांच पर लगाई रोक

JHARKHAND NEWS: ईडी को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, रांची पुलिस की जांच पर लगाई रोक

by Vivek Sharma
Jharkhand High Court
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने रांची पुलिस द्वारा ईडी अधिकारियों के खिलाफ की जा रही जांच पर फिलहाल अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट के इस फैसले को ईडी के लिए अहम माना जा रहा है। रांची पुलिस ने पूछताछ के दौरान पेयजल विभाग के स्टाफ से मारपीट मामले में ईडी अधिकारियों की भूमिका को लेकर जांच शुरू की थी। इस कार्रवाई को चुनौती देते हुए ईडी ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पुलिस जांच पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार और अन्य संबंधित पक्षों से जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई तक रांची पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करेगी। जानकारों के अनुसार, यह मामला केंद्र और राज्य एजेंसियों के अधिकार क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment