Home » Jharkhand Hussainabad murder : हुसैनाबाद में युवती की गोली मारकर हत्या, आक्रशित लोगों ने किया सड़क जाम

Jharkhand Hussainabad murder : हुसैनाबाद में युवती की गोली मारकर हत्या, आक्रशित लोगों ने किया सड़क जाम

हुसैनाबाद के हरिहर चौक स्थित नर्तकी मुहल्ले के पास अज्ञात बाइक सवारों ने पूजा कुमारी नामक एक युवती को गोली मार दी। घटना के बाद पूजा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : जिले के हुसैनाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्या था पूरा मामला?

रविवार शाम, हुसैनाबाद के हरिहर चौक स्थित नर्तकी मुहल्ले के पास अज्ञात बाइक सवारों ने पूजा कुमारी नामक एक युवती को गोली मार दी। घटना के बाद पूजा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतर आए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। नाराज लोगों ने जपला-दंगवार रोड को जाम कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के आसार सामने आ रहे हैं। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब ने कहा कि पुलिस अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

Read Also: Ramgarh Suspicious Death : जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles