Home » Jharkhand IED blast : सारंडा जंगल के सामठा और रेड़ा के बीच आईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी

Jharkhand IED blast : सारंडा जंगल के सामठा और रेड़ा के बीच आईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा में समठा और रेड़ा जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी (IED) ब्लास्ट हुआ। इस विस्फोट से सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार सामठा में पदस्थापित जवान दिगंबर डे अपनी ड्यूटी तैनातथे। अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले से घायल जवान को अन्य जवान इलाज के लिए बिसरा ले जा रहे थे। इसी दौरान सामठा और रेड़ा के बीच भेंगरा बस्ती से करीबन एक किलोमीटर दूर रास्ते में आईईडी विस्फोट हो गया।

इस विस्फोट में सभी जवान बाल, बाल बच गए। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया और घटनास्थल के पास से एक पाइप बरामद किया है।जानकारी मिली कि इसी पाइप के जरिए विस्फोट कराया गया था। मधुमक्खी के हमले से घायल जवान का इलाज बिसरा में चल रहा है।

Related Articles