Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड मेंविकास योजनाओ को तेज़ी से अमल में लाने के उद्देश्य से उद्योग सचिव अरवा राजकमल और ज़ियाडा के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन ने शनिवार को दिल्ली में कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग बैठकें कीं।
दिल्ली में जापान की अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी जेआईसीए की वरिष्ठ विकास विशेषज्ञ अदिति पुरी के साथ बैठक मेंऔद्योगिक विकास, स्वास्थ्य अवसंरचना और कौशल विकास के क्षेत्रों में झारखंड की उपलब्धियों की सराहना की गई। जेआईसीए ने रणनीतिक साझेदारी की गहरी इच्छा जताई।
इसके अलावा, जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) के इंडिया हेड सुजुकी ताकाशी से भी मुलाकात हुई। उन्होंने झारखंड में जापानी निवेश को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। दोनों पक्षों ने नए निवेश अवसरों के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति जताई।
एनईसी कॉर्पोरेशन के रयोहेई आइबा के साथ झारखंड भवन में हुई बैठक में आईटी समाधान, दुर्लभ मृदा खनिज खनन के लिए डिजिटल तकनीक और जापानी भाषा अकादमी स्थापित करने जैसे संयुक्त उद्यम की संभावनाओं पर चर्चा हुई। एनईसी ने झारखंड की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्र में भागीदारी में रुचि दिखाई।
Also Read: राजधानी रांची को जाम से मिलेगी राहत: हेमंत सरकार ने दी तीन मेगा सड़क परियोजनाओं को मंजूरी