Home » Jharkhand issues raised to Governor : राज्यपाल से जेटीईटी, कुर्मी आरक्षण और वृद्धाश्रम पर चर्चा

Jharkhand issues raised to Governor : राज्यपाल से जेटीईटी, कुर्मी आरक्षण और वृद्धाश्रम पर चर्चा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को विभिन्न संगठनों के शिष्टमंडलों ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। इन शिष्टमंडलों ने विभिन्न मुद्दों की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसे पूरा करने का आग्रह किया।

JTET परीक्षा कराने मांग

प्रशिक्षित शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने महिपाल महतो के नेतृत्व में राज्यपाल से राज्य में जेटीईटी (झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा) का आयोजन करवाने की मांग की। शिष्टमंडल ने राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेटीईटी परीक्षा के आयोजन को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मुद्दे पर राज्यपाल से मदद की अपील की गई, ताकि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।

कुर्मी समाज को एसटी (ST) का दर्जा देने की मांग

हरेन्द्र कुमार महतो के नेतृत्व में एक अन्य शिष्टमंडल ने राज्यपाल से कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मांग की। शिष्टमंडल ने राज्यपाल को बताया कि कुर्मी समुदाय लंबे समय से इस दर्जे की मांग कर रहा है और इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार आवाज उठाई जा चुकी है। उनका कहना है कि इस समुदाय के लिए ST दर्जा मिलने से उन्हें शैक्षिक और आर्थिक लाभ मिल सकेगा।

वृद्धाश्रम की स्थापना पर बल

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने एन.सी. कर्जी के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में वृद्धाश्रम की आवश्यकता पर बल दिया। शिष्टमंडल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और देखभाल की सुविधा देने के लिए वृद्धाश्रम की स्थापना बहुत जरूरी है। राज्य में बढ़ती वृद्धजन आबादी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाने की जरूरत है। शिष्टमंडल ने राज्यपाल से निवेदन किया कि इस दिशा में शीघ्र पहल की जाए।

Related Articles