Jamshedpur : बारिडीह के जाहेराटोला प्रांगण में गीता मुण्डा की अगुवाई में आदिवासी मुंडा समाज पूर्व चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्र 2022-2025 की केंद्रीय समिति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बिना आम सभा की बनाई गई संयोजक समिति को रद किया जाए। साथ ही असंवैधानिक रूप से नियुक्त राम सिंह मुण्डा को चुनावी संयोजक पद से हटाते हुए समिति को निरस्त कर दिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि अब संविधानिक तरीके से चुनाव कराया जाएगा। इसके तहत सबसे पहले शाखा समितियों का चुनाव होगा और उसके बाद केंद्रीय समिति के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इस अवसर पर चंद्र मोहन नाग, परशुराम सामंत, रतन सामंत, शंकर टूटी, देवराज मुण्डा, प्रकाश संडील, रामधन बासा, रोशन नाग, दक्षिण जोड़ा, विकास सामंत, जीतराय नाग, विजय संडील, गीता संडील, सीमा कच्छप, राजश्री नाग और सुमित सिंह मुण्डा सहित कई सदस्य मौजूद थे।