Jamshedpur News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) जमशेदपुर प्रखंड समिति ने बागबेड़ा स्थित वायरलेस मैदान का नामकरण को लेकर नाराजगी जाहिर की है। समिति का कहना है कि मैदान का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर पहले ही किया जा चुका है।
इसके बावजूद विपक्षी दल के नेताओं ने रातों-रात गुपचुप तरीके से दूसरा नाम देने की कोशिश की गई।झामुमो नेताओं ने उपायुक्त से मांग की है कि मैदान का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन पार्क के नाम पर ही स्थायी रूप से दर्ज किया जाए, ताकि किसी प्रकार का विवाद भविष्य में न रहे।
पार्टी ने इसे महापुरुषों का अपमान और विपक्षी मानसिकता की संकीर्ण राजनीति करार दिया है।