Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में पू्र्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- मनरेगा में केंद्र का अंश घटाने से राज्यों पर पड़ेगा बोझ, महात्मा गांधी का नाम हटाना ठीक नहीं

Jamshedpur News: जमशेदपुर में पू्र्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- मनरेगा में केंद्र का अंश घटाने से राज्यों पर पड़ेगा बोझ, महात्मा गांधी का नाम हटाना ठीक नहीं

बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना, गौरवशाली परंपराओं को

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की कुर्बानियों से सिंची यह धरती आज संवैधानिक मूल्यों पर हमले की साक्षी बन रही है। भाजपा बाबासाहेब आंबेडकर के बनाए कानूनों को कमजोर कर रही है और बीसीसीएल, रेल सहित सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर अपने मित्रों को सौंप रही है।बन्ना गुप्ता ने कहा कि भारत किसानों, मजदूरों और गरीबों का देश है। कांग्रेस सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मनरेगा को देश भर में लागू किया, जो सफल रहा।

लेकिन भाजपा सरकार ने VB-GRAM G योजना लागू कर केंद्र का अंश 90 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया और राज्य पर 40 प्रतिशत का बोझ डाल दिया, जिससे ग्रामीण मजदूरों के साथ छल हुआ है।उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के शासन में सोने की कीमत 1.35 लाख रुपये तक पहुंच गई है, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरकर 92 रुपये हो गई है, जबकि डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में यह 58 रुपये थी। बेरोजगारी चरम पर है और नियोजनालय के आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है और दुर्भावना से ग्रसित है।

सरदार पटेल द्वारा आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबंध का हवाला देते हुए उन्होंने भाजपा पर इतिहास का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर ट्रम्प के बयान का खंडन न करने पर भी मोदी सरकार को घेरा।

उन्होंने घोषणा की कि 5 जनवरी को रांची के बापू वाटिका, मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक मनरेगा बचाओ रैली निकाली जाएगी, जिसमें झारखंड भर के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और मनरेगा मजदूर शामिल होंगे।प्रेस वार्ता में जिला पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी, जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह, प्रवक्ता राजीव मिश्रा सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment