Jamshedpur : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जमशेदपुर के सोनारी स्थित दोमुहानी संगम घाट पर आयोजित दो दिवसीय दोमुहानी संगम महोत्सव 2026 मंगलवार, 14 जनवरी को भव्यता के साथ संपन्न हुआ। हिन्दू उत्सव समिति एवं ‘उम्मीद एक अभियान’ के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। इससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 12 बजे सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ हुआ। आयोजन के तहत मेहंदी प्रतियोगिता में 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
इन प्रतियोगिताओं ने संगम स्थल को जीवंत और उत्सव मय बना दिया।प्रतियोगिताओं के पश्चात आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक सोनू दुलरूवा एवं देवेन्द्र पाण्डेय की टीम ने भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों की मधुर गूंज से पूरा संगम क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया।संध्या बेला में माँ स्वर्णरेखा की भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हुई इस आरती के दौरान 51,000 दीपकों से संगम तट जगमगा उठा।
दीपों की रौशनी, हर-हर गंगे के जयघोष और श्रद्धा के माहौल ने स्थल को अलौकिक आभा प्रदान की।कार्यक्रम के सफल आयोजन में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, प्रवक्ता सुखदेव सिंह, संरक्षक शिवशंकर सिंह एवं शंकर रेड्डी सहित ‘उम्मीद एक अभियान’ से अमरनाथ सिंह, हेमंत सिंह, अविषेक जी, झरना देवी, शशि दीदी, संतोषी साहू, पूजा और दुर्गा देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन उपस्थित रहे। वहीं विशेष अतिथि के तौर पर सांसद विद्युत महतो, स्थानीय विधायक सरयू राय, पूर्वी सिंहभूम की विधायक पूर्णिमा दास साहू सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।

