Jamshedpur News : विश्व प्राथमिक सहायता दिवस के अवसर पर साकची स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ सेफ्टी प्रोफेशनल और धतकीडीह स्थित ऐक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट में सेफ्टी फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। तीन महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में छह दिनों का फास्ट एड सत्र शामिल रहता है, जिसमें देशभर से आए प्रशिक्षणार्थी हिस्सा लेते हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अनुभव है। वे प्रशिक्षक अरिजीत सरकार की पढ़ाने की शैली के कायल हो गए और इसे भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला प्रशिक्षण बताया।
ट्रेनिंग में शरीर की संरचना, जलना, झुलसना, हड्डी टूटना, जहर, सीपीआर, डूबते व्यक्ति को बचाना, सांप और कुत्ते के काटने पर प्राथमिक सहायता, सदमा, फायर सेफ्टी, स्ट्रेचर ड्रिल, एंबुलेंस लोडिंग, क्वालिटीज ऑफ फर्स्ट एडर, बैंडेजिंग, नॉट्स एंड हिचेज, गोल्डन आवर में जीवन बचाना, रेस्क्यू ट्रिक्स, टो ड्रैग और फायर मैन लिफ्टिंग जैसे विषयों पर मौखिक और प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन के जरिए विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने इसे अपने जीवन का अनोखा अनुभव बताते हुए जमशेदपुर से सीखे गए इस प्रशिक्षण को अविस्मरणीय करार दिया।
Read also Jamshedpur News : बिरसानगर में छात्रा ने की आत्महत्या, कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस