Jamshedpur : जामशेदपुर में जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, चना दाल-चीनी-नमक वितरण, राशन कार्ड अपडेट और इ-केवाइसी की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने खाद्यान्न वितरण में धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता जताई और सभी मार्केटिंग ऑफिसर्स को सख्त निर्देश दिया कि सितंबर माह में 100 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारियों के इ-केवाइसी में तेजी लाई जाए ताकि किसी योग्य लाभुक का नाम न कटे और सभी को समय पर राशन मिल सके।
खरीफ विपणन मौसम 2024-25 की समीक्षा में पाया गया कि जिले के 6,015 किसानों ने पंजीकरण कराया था, जिनसे कुल 7,01,991 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हुई है। अधिकांश किसानों को भुगतान कर दिया गया है, केवल 97 किसानों की बोनस राशि लंबित है जिसे शीघ्र भुगतान का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि अयोग्य राशन कार्डधारियों की पहचान कर समय पर कार्ड डिलीशन करें, लेकिन इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि कोई भी जरूरतमंद प्रभावित न हो। बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फीकार अंसारी समेत सभी एमओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित रहे।

