

Jamshedpur : कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत टी एंड बी नर्सिंग होम के बगल स्थित रिज़वान शरीफ के घर पर चोरों ने दस्तक दी। घटना शनिवार शाम की है, जब पूरा परिवार राजमहल गया हुआ था। रविवार को लौटने पर परिजनों ने देखा कि घर के मुख्य गेट पर एक अतिरिक्त ताला लगा हुआ है।संदेह होने पर रिज़वान शरीफ ने तुरंत कपाली ओपी में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रारंभिक स्तर पर उन्हें अपने स्तर से ताला खोलकर जांच करने की सलाह दी।

घर का ताला तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया गया तो अलमारी से 10 हज़ार रुपये नकद गायब मिले। हालांकि, अलमारी की हिडन कैविटी में रखे सोने के आभूषण सुरक्षित पाए गए।रिज़वान शरीफ का कहना है कि चोर संभवतः जल्दबाजी में सभी हिस्सों की तलाश नहीं कर पाए, जिसके चलते कीमती ज्वेलरी चोरी से बच गई। आश्चर्य की बात यह रही कि घर के सामान में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं थी। अनुमान है कि पड़ोसियों को शक न हो, इसके लिए चोरों ने बाहर से अतिरिक्त ताला लगाकर सब कुछ सामान्य दिखाने की कोशिश की।

फिलहाल, इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और लोग सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।

