Home » शराब घोटाला में पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी को एसीबी का नोटिस, गुरुवार को होगी पूछताछ

शराब घोटाला में पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी को एसीबी का नोटिस, गुरुवार को होगी पूछताछ

by Mujtaba Haider Rizvi
KARN SATYARTHI
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड शराब घोटाला मामले में ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। इसी क्रम में एसीबी ने तत्कालीन उत्पाद आयुक्त और वर्तमान जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें गुरुवार को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है। इससे पहले एसीबी इस केस में आईएएस मुकेश कुमार, आईएएस मनोज कुमार और रामगढ़ के डीसी फैज अहमद से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें कई अहम और चौंकाने वाले इनपुट सामने आ चुके हैं। इस घोटाले के खुलासे में कर्ण सत्यार्थी की अहम भूमिका थी।

गौरतलब है कि झारखंड के चर्चित शराब घोटाला मामले में एसीबी ने तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे सहित 13 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। इस केस में पहली गिरफ्तारी वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे की हुई थी। एसीबी की एफआईआर के अनुसार दो प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा प्रस्तुत फर्जी बैंक गारंटी की अधिकारियों ने जांच तक नहीं की, जिससे 38.44 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा हुआ। बैंक प्रबंधक ने एसीबी को बताया कि संबंधित बैंक गारंटी, लेटर हेड और दस्तखत बैंक के नहीं थे। इसके बाद भी इन एजेंसियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण यह बड़ा घोटाला संभव हुआ।

READ ALSO: RANCHI CONGRESS NEWS: संगठन सृजन कार्यक्रम में बोले कांग्रेस प्रभारी, जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए करें संघर्ष  

Related Articles

Leave a Comment