Home » Jamshedpur Fire : मानगो में घर में लगी भीषण आग, महिला गंभीर रूप से झुलसी

Jamshedpur Fire : मानगो में घर में लगी भीषण आग, महिला गंभीर रूप से झुलसी

अगलगी की इस घटना में एसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर समेत घरेलू इस्तेमाल की कई चीजें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।

by Mujtaba Haider Rizvi
मानगो के आजादनगर में घर में लगी आग
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र में रोड नंबर-10 ज़ाकिरनगर स्थित कबीरिया स्कूल के पास सोमवार की देर रात मोहम्मद अजीम के घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते घर में रखा कीमती सामान जल कर राख हो गया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अगलगी की इस घटना में एसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर समेत घरेलू इस्तेमाल की कई चीजें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग लगने के समय घर के अंदर मौजूद एक महिला इसकी चपेट में आकर गंभीर तौर से झुलस गई।

आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और हिम्मत दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उसे इलाज के लिए फौरन टाटा मेमोरियल अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया। यहां उसका उपचार जारी है।

स्थानीय लोगों ने बिना वक्त गंवाए बाल्टियों और पाइप के सहारे आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और आग आसपास के घरों तक नहीं फैल सकी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल रहा, लेकिन लोगों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से स्थिति को संभाल लिया गया।

Read also Jamshedpur Fake Passport Case: दो पासपोर्ट से विदेश यात्रा का आरोप, दिल्ली पुलिस ने जमशेदपुर में की छापामारी, कई युवकों से चल रही पूछताछ

Related Articles

Leave a Comment