Jamshedpur News : मरीजों को एमजीएम अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को अस्पताल सभागार में समीक्षा बैठक की और अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों व परिजनों से सीधा संवाद स्थापित किया।
बैठक में उपायुक्त ने प्राचार्य, अधीक्षक और उपाधीक्षक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ओपीडी समय पर संचालित हो, सभी चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर नियत समय पर रिपोर्ट करें। उन्होंने ओपीडी में वरीय चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, एंबुलेंस संचालन और विभागवार रोस्टर ड्यूटी का पालन कराने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अस्पताल के खुले स्थान को मानगो नगर निगम को पार्किंग नीलामी हेतु देने और 15 दिनों के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही पर्याप्त ट्रॉली बॉय और सहायक स्टाफ की तैनाती, एक्स-रे मशीनों को क्रियाशील करने, यूएसजी यूनिट में कतार प्रबंधन प्रणाली अपनाने और अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त भंडार रखा जाए ताकि मरीजों को बाहर से दवाएं न खरीदनी पड़े। उन्होंने बेहतर साइनज लगाने, एम्बुलेंस चालकों का प्रशिक्षण कराने और एम्बुलेंस प्रबंधन हेतु एक समर्पित प्रभारी कक्ष स्थापित करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, अधीक्षक डॉ. मंधान, उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

