Jamshedpur : जमशेदपुर के एनएच-33 स्थित भिलाई पहाड़ी के पास बुधवार को सड़क पर वाहनों को आगे-पीछे करने को लेकर दो लोगों के बीच हुई कहासुनी हो गई। इस कहासुनी ने जल्द ही ही मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान मानगो निवासी राजा सिंह ने पलासबनी के मुखिया प्रतिनिधि सुफल सिंह पर के साथ मारपीट की गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि राजा सिंह के पास जो पिस्टल है वह लाइसेंसी है या नहीं। अगर यह पिस्टल गैर लाइसेंसी है तो उनके खिलाफ आर्ग्स एक्ट में भी कार्रवाई होगी।

सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुफल सिंह को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी राजा सिंह को हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि सुफल सिंह घाटशिला से जमशेदपुर की ओर बोलेरो में आ रहे थे, जबकि राजा सिंह क्रेटा गाड़ी से विपरीत दिशा से जा रहे थे। भिलाई पहाड़ी के पास दोनों वाहनों के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और राजा सिंह ने पिस्टल निकाल लिया। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एमजीएम थना क्षेत्र में इस तरह की मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जिसकी भी गलती पाई जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।