Jamshedpur News : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने उत्तरी सरजामदा पंचायत भवन में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में इलाके की समस्याओं पर चर्चा हुई। डीसी ने एक एक समस्या सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। डीसी ने जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट समेत कई समस्याओं का निस्तारण किया। बैठक में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह, प्रखंड प्रमुख, मुखियागण, पंसस, वार्ड सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जलापूर्ति योजना के बेहतर संचालन पर जोर
बैठक में छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई। यह योजना 21 पंचायतों में नियमित पेयजल आपूर्ति कर रही है जबकि एक पंचायत में आंशिक आपूर्ति हो रही है। इसके संचालन को और पारदर्शी बनाने के लिए नई संचालन समिति गठित की गई है।
अन्य बुनियादी समस्याओं पर भी चर्चा
ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट की खराबी, विद्यालय में चारदीवारी का अभाव, शौचालय की कमी, सड़क मरम्मत और पेयजल सुविधा जैसी समस्याएं उठाईं। उपायुक्त ने इन मुद्दों को सूचीबद्ध कर बीडीओ को सौंपने का निर्देश दिया और कहा कि जिन समस्याओं का तुरंत समाधान संभव है, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
विकास कार्यों में जनसहयोग का आह्वान
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों की हर बुनियादी समस्या का प्राथमिकता से समाधान करेगा। उन्होंने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग व सुझाव देने की अपील की, ताकि विकास कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सकें।
Read also Jamshedpur News: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार राष्ट्रीय पदक से सम्मानित