Jamshedpur News : साकची स्थित सागर होटल के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी सवार युवती को टैंकर ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रेलर का पता लगा लिया गया है।
रात 8 बजे हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। युवती सड़क पर टर्न ले रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार टैंकर ने उसे टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने टैंकर की पहचान कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
शव को लेकर अस्पताल में विवाद
युवती की मौत के बाद टीएमएच प्रबंधन शव परिजनों को देने से इंकार कर रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पहले पूरा बिल चुकता करना होगा, तभी शव सौंपा जाएगा। इधर टैंकर मालिक मुआवजे की जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है, जिससे परिजन बेहद परेशान हैं।
Read also Jamshedpur News: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार राष्ट्रीय पदक से सम्मानित