Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह निराला पथ में सोमवार देर रात पति–पत्नी के विवाद ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। मामला उस समय गरमाया, जब कालूबागान निवासी व्यक्ति अपनी मां और बेटे के साथ महिला के मायके पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। बताते हैं कि व्यक्ति महिला के साथ एक ही कंपनी में काम करता था। साथ काम करते समय ही दोनों में प्यार हो गया था और बाद में दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी। अब इन दोनों के 11 साल की एक बेटी भी है। बताते हैं कि व्यक्ति के साथ आए दोनों बेटे भी महिला को समझा रहे थे कि मां घर चलो। इसी बीच कुछ बाहरी लोगों के हस्तक्षेप से मामला बिगड़ गया। मगर, सिदगोड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ फौरन मौके पर पहुंचे और हालात को सामान्य किया।
बताते हैं कि महिला ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए थे। महिला का आरोप है कि ससुराल में उसे प्रताड़ित किया गया। इसी वजह से वह नाराज होकर पिछले हफ्ते मायके आ गई है।
सोमवार रात को जब पति और उसके परिजन महिला को ले जाने आए, तो स्थानीय लोग महिला के समर्थन में खड़े हो गए। सूचना एक धार्मिक संगठन तक पहुंची, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
हालांकि, सिदगोड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात काबू में कर लिया गया। एहतियातन क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी इलाके में तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला की लिखित शिकायत पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अब तक इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की निगरानी लगातार जारी है।
Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में 21 सितंबर को 25 हजार अशिक्षितों की होगी कलम परीक्षा, जानें क्यों