Home » Jamshedpur Theft : सुंदरनगर के जोंड्रागोड़ा में मनिहारी दुकान में चोरी, चोरों ने एसबेस्टस खोलकर उड़ाए 80 हजार के सामान

Jamshedpur Theft : सुंदरनगर के जोंड्रागोड़ा में मनिहारी दुकान में चोरी, चोरों ने एसबेस्टस खोलकर उड़ाए 80 हजार के सामान

Jamshedpur Theft: पीड़िता गीता देवी ने थाने में दी शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

by Yugal Kishor
सुंदरनगर के जोंड्रागोड़ा में मनिहारी दुकान में चोरी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur theft : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंड्रागोड़ा गांव में देर रात चोरों ने एक मनिहारी दुकान को निशाना बनाते हुए छत का एसबेस्टस खोलकर करीब 80 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। यह वारदात बुधवार रात की है, जिसकी जानकारी गुरुवार सुबह हुई।

दुकान की मालकिन गीता देवी को चोरी की सूचना तब मिली जब पड़ोसियों ने सुबह उन्हें इसकी जानकारी दी। गीता देवी के परिजन हरेंद्र सिंह ने सुंदरनगर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

परिवार ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे दुकान को बंद किया गया था। गुरुवार सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि छत का एसबेस्टस हटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो बड़ी मात्रा में सामान गायब था।

सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका पहले भी चोरी की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। पीड़ित परिवार ने चोरी गई वस्तुओं की सूची पुलिस को सौंपी है और जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Read Also: बर्मामाइंस में गोदाम से लाखों की स्क्रैप चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles