Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन समेत आसपास के स्टेशनों का सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दिया गया है। यह सुरक्षा ऑडिट रेलवे की तरफ से नियमित अंतराल पर किया जाता है ताकि, ट्रेन का परिचालन सुगमता से चलता रहे।
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त (CRS) कमल किशोर सिन्हा बुधवार सुबह टाटानगर पहुंचे और ट्रेन परिचालन से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन और अन्य विभागों की तैयारियों की समीक्षा की। ताकि, किसी तरह की कोई बात होने पर रिलीफ ट्रेन फौरन घटनास्थल पर भेजी जा सके। मुख्य संरक्षा आयुक्त ने सभी को निर्देश दिया है कि वह हमेशा सजग रहें।
इसके बाद वे बादामपहाड़ मार्ग के लिए रवाना हुए और रास्ते में हल्दीपोखर रेलवे हाल्ट व यार्ड में लोडिंग-अनलोडिंग व्यवस्था का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार सीआरएस की योजना टाटानगर से बादामपहाड़ तक स्टेशन-दर-स्टेशन निरीक्षण करने की है। इस दौरान चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं, जिन्होंने रेलवे की सुरक्षा योजनाओं और तैयारियों की जानकारी दी।