रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को विधानसभा में पेश होने वाले बजट को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट विशेष रूप से थ्री डाइमेंशन वाला होगा, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और पर्यटन सहित सभी बुनियादी सुविधाओं का समावेश किया जाएगा।
हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा
रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह बजट झारखंड के समग्र विकास की दिशा में एक ठोस कदम होगा। उन्होंने इस बजट को एक समग्र दृष्टिकोण से तैयार किया गया बताया, जो राज्य की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
विपक्ष के नेता की भूमिका पर सवाल
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब विधानसभा में बजट के दौरान विपक्ष का कोई नेता मौजूद नहीं होगा। उन्होंने कहा, “सरकार तभी पूरी होती है जब एक अदद विपक्ष भी हो।” पार्टी महासचिव ने यह भी सवाल उठाया कि राज्य की विभिन्न समितियों और नियुक्तियों में विपक्ष के नेता की आवश्यकता क्यों नहीं पूरी हो पा रही है।
भाजपा पर हमला
सुप्रियो ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी देश में एकदलीय व्यवस्था थोपने की कोशिश कर रही है, जो हमारे संविधान के खिलाफ है। उन्होंने भाजपा से मांग की कि या तो उसके सभी विधायक अपना नेता चुन लें, या फिर सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दें।