Home » Chaibasa News : 400 फीट गहरे बंद खदान के किनारे ढह रही सुरक्षा दीवार, कमारहातु और नीमडीह के ग्रामीणों पर मंडरा रहा खतरा

Chaibasa News : 400 फीट गहरे बंद खदान के किनारे ढह रही सुरक्षा दीवार, कमारहातु और नीमडीह के ग्रामीणों पर मंडरा रहा खतरा

by Mujtaba Haider Rizvi
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa News : चाईबासा सदर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले कमारहातु और नीमडीह पंचायत के ग्रामीण इन दिनों भारी बारिश के कारण गहरे डर और खतरे के माहौल में जी रहे हैं। क्षेत्र के बीच स्थित एक पुराना बंद चूना पत्थर खदान, जिसकी गहराई लगभग 400 फीट मानी जा रही है, अब गंभीर संकट का कारण बनता जा रहा है।

इस खदान के किनारे बनी सुरक्षा दीवार पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ढह रही है। दीवार का एक बड़ा हिस्सा पहले ही टूट चुका है, जिससे ग्रामीणों में दुर्घटना की आशंका गहराती जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो एक बड़ी मानव त्रासदी हो सकती है।

स्थानीय मुखिया जूलियाना देवगम ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण रोज इस खतरे के साये में जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि तुरंत स्थल पर पहुंचकर स्थायी समाधान के लिए कार्रवाई शुरू की जाए।

खदान के ऊपर वाले हिस्से से सटे खेतों में पानी भर गया है, जिससे वहां की सड़कें कमजोर हो गई हैं। आवागमन की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है, जिससे ग्रामीणों को जीवन-यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि इस क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाए और तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि भविष्य में जान-माल की क्षति को रोका जा सके।

कमारहातु खदान हादसा, झारखंड खबर, पश्चिम सिंहभूम समाचार, सुरक्षा दीवार गिरना, बंद खदान खतरा, 400 फीट गहरा खदान, दीवार टूटने से भय, बारिश से बिगड़े हालात, मुखिया की अपील, ग्रामीणों में दहशत, खेतों में जलभराव, सुरक्षा दीवार, स्थायी समाधान, जानमाल की सुरक्षा, सड़क की खराब स्थिति, प्रशासनिक उदासीनता, ग्रामीण संकट,

Related Articles

Leave a Comment