Home » Jharkhand Khunti elephants attack : खूंटी में जंगली हाथियों का आतंक, स्कूल की बाउंड्री तोड़ी, दहशत

Jharkhand Khunti elephants attack : खूंटी में जंगली हाथियों का आतंक, स्कूल की बाउंड्री तोड़ी, दहशत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पहले ये हाथी केवल ग्रामीण इलाकों में नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब उन्होंने शहरों तक अपनी दहशत फैला दी है। इस बार तोरपा प्रखंड मुख्यालय में स्थित संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल के बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए ये हाथी नगर क्षेत्र में घुस आए। यह घटना बुधवार तड़के हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

नुकसान तो हुआ, कोई हताहत नहीं

जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने दो से तीन जंगली हाथियों को खदेड़ते हुए तोरपा की दिशा में लाया था। हाथियों ने बैकुंठ शाड़ंगी के बारी दीवार को तोड़ते हुए स्कूल की बाउंड्री वाल को नष्ट कर दिया। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और किसी को भी हाथियों की चपेट में आने से बचने में सफलता मिली। हाथी तोरपा के हिल चौक क्षेत्र से होते हुए बांसटोली की दिशा में निकल गए।

हाथियों का आतंक पिछले पांच दशक से जारी

तोरपा, कर्रा और आसपास के प्रखंडों में पिछले पचास वर्षों से जंगली हाथियों का आतंक जारी है। इन हाथियों के हमलों में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। यह इतना भयावह हो चुका है कि शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहता है, और लोग केवल सुबह-सुबह ही बाहर निकलते हैं।

दो लोगों की जा चुकी है जान

करीब एक सप्ताह पहले, कर्रा प्रखंड के केदली और छोटा केदली गांव में जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला था, जिससे इलाके में और अधिक डर का माहौल पैदा हो गया है। बताया जाता है कि स्थानीय प्रशासन और वन विभाग इस समस्या को गंभीरता से ले रहे हैं और हाथियों की मानीटरिंग तथा सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए और ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

Related Articles