Home » Khunti News: 16 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा खूंटी का वांछित पीएलएफआई नक्सली जुनूल सांगा

Khunti News: 16 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा खूंटी का वांछित पीएलएफआई नक्सली जुनूल सांगा

Khunti news: जुनूल सांगा (31) के खिलाफ वर्ष 2009 में तोरपा थाने में कई संगीन मामलों उग्रवादी घटना, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले का मामला दर्ज हुआ था।

by Reeta Rai Sagar
Khunti news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 16 साल से फरार चल रहा पीएलएफआई (PLFI) नक्सली जुनूल सांगा आखिरकार पुलिस के जाल में फंस गया। तोरपा थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को उसे सुनरूई गांव से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि जुनूल सांगा (31) के खिलाफ वर्ष 2009 में तोरपा थाने में कई संगीन मामलों उग्रवादी घटना, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले का मामला दर्ज हुआ था। वह उस समय पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य था। उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। मगर, वह लगातार फरार था। पुलिस टीम लंबे समय से उसकी तलाश में लगी थी। आखिरकार पुलिस ने सोमवार को उसे धर दबोचा। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Also Read: Jamshedpur News : एक साल बाद भी एमजीएम अस्पताल में नहीं हुआ पानी का इंतजाम : सरयू

Related Articles

Leave a Comment