Home » Jharkhand Koderma toll plaza incident : टोल टैक्स मांगने पर बस मालिक ने कर्मियों को पीटा, दे डाली यह धमकी, F.I.R. दर्ज

Jharkhand Koderma toll plaza incident : टोल टैक्स मांगने पर बस मालिक ने कर्मियों को पीटा, दे डाली यह धमकी, F.I.R. दर्ज

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 पर स्थित मदनगुंडी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि यह मारपीट और धमकी तक पहुंच गया। घटना बुधवार की है, जब झुमरीतिलैया से रांची जा रही एक बस (कृष्णा कावेरी) के चालक से टोल टैक्स मांगा गया। चालक ने टैक्स देने से इनकार करते हुए बस मालिक को बुला लिया।

बस मालिक ने की टोल कर्मियों की पिटाई

टोल मैनेजर रंजन यादव ने बताया कि कुछ समय बाद बस मालिक सुधीर यादव अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ अन्य लड़कों के साथ पहुंचे और टोल प्लाजा पर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने टोल का बूम तोड़ दिया और केबिन में घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आरएफआईडी हैंडल, महत्वपूर्ण कागजात और 50,000 रुपए नकद लूट लिए। टोल ब्वॉय के साथ मारपीट भी की गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

घटना की पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। टोल मैनेजर के आवेदन पर पुलिस ने सुधीर यादव और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

टोल को बम से उड़ा देने की धमकी

टोल मैनेजर के अनुसार, सुधीर यादव ने धमकी दी कि यदि उनकी बस से टैक्स लिया गया तो टोल प्लाजा को बम से उड़ा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि टोल प्लाजा चलाना है तो हर महीने 50,000 रुपए की रंगदारी देनी होगी।

स्थानीय वाहनों को दी गई है छूट

टोल मैनेजर ने बताया कि एनएचएआई ने पहले ही स्थानीय वाहनों को टोल टैक्स में छूट देने का फैसला किया है। इसके बावजूद कुछ लोग कमर्शियल वाहनों को भी पूरी तरह छूट देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कमर्शियल वाहनों के लिए आंशिक छूट की व्यवस्था की गई है।

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना कोडरमा एसपी को दी जा चुकी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, टोल प्लाजा पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।

Related Articles