Home » JHARKHAND : अंधेरे में डूबा रहा कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल, टॉर्च की लाइट में इलाज और लिफ्ट में फंसे रहे मरीज

JHARKHAND : अंधेरे में डूबा रहा कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल, टॉर्च की लाइट में इलाज और लिफ्ट में फंसे रहे मरीज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : भीषण गर्मी के बीच सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में बिजली गुल हो गई। इससे पूरे अस्पताल अंधेरे में डूबा रहा और घंटों देर तक अफरा-तफरी मची रही। अचानक से बिजली गुल होने का कारण किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। कोई कह रहा था कि जुस्को की तरफ से बिजली काटी गई है तो कोई अस्पताल में ही गड़बड़ी होने की बात कह रहा था।

हालांकि, कुछ देर के बाद अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि बिजली अस्पताल के स्विच रूम में एमसीबी जल जाने के कारण बाधित हुई है। अस्पताल के आईसीयू से लेकर इमरजेंसी, वार्ड व डायलिसिस सेंटर में सुबह 11.30 बजे तक बिजली गुल रही। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी इतनी अधिक थी कि मरीज वार्ड से उठकर बाहर निकल आएं। वहीं, अचानक से बिजली गुल होने की वजह से सर्जरी वार्ड, महिला एवं प्रसूति विभाग व ऑपरेशन थियेटर के लिफ्ट में कुल आठ मरीज फंस गए, जिससे पूरे अस्पताल में हंगामा मच गया। हालांकि, महिला एवं प्रसूति विभाग व ऑपरेशन थियेटर के लिफ्ट से तत्काल मरीजों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन सर्जरी वार्ड में घंटों देर तक मरीज फंसे रहे।

जब बिजली 11.30 बजे आई तब जाकर मरीज लिफ्ट से निकल सकें। इस दौरान जब वे बाहर निकले तो ऐसा लगा कि वे किसी जंग को जीत लिए हो। मरीजों ने कहा कि लिफ्ट के अंदर वे काफी डरे और सहमे हुए थे। कुछ भी अनहोनी हो सकता था। ओपीडी में अभी भी बिजली नहीं आई है। डाक्टर अंधेरे में ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

Related Articles