Home » Latehar News: राहुल दुबे गिरोह के सात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Latehar News: राहुल दुबे गिरोह के सात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar News : झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने शनिवार को कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के सात सक्रिय सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर की गई। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, 12 गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

गुप्त सूचना पर छापेमारी

डीएसपी विनोद रवानी ने प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार की रात बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू के पास अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी। वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, लेकिन सभी सातों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा (बारीडीह, सदर थाना क्षेत्र), सुधीर लोहरा, उपेंद्र ठाकुर,सोनू पासवान (बरवाडीह),रोशन कुमार (वैशाली, बिहार),प्रभात कुमार (पलामू) और मुकेश यादव हैं।

राहुल दुबे के निर्देश पर साजिश

पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि यह योजना कुख्यात अपराधी राहुल दुबे के इशारे पर बनाई गई थी। उनका उद्देश्य कोलियरी इलाके में हिंसक वारदात को अंजाम देना था। पुलिस ने खुलासा किया कि हाल ही में कोलियरी इलाके में हुई आगजनी और फायरिंग की घटनाओं के पीछे भी इन्हीं अपराधियों का हाथ था।

आपराधिक इतिहास और नेटवर्क

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है। ये न केवल झारखंड बल्कि अन्य राज्यों में भी सक्रिय अपराधी नेटवर्क से जुड़े रहे हैं। इनके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

छापेमारी टीम

इस अभियान में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी, सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान, बालूमाथ थाना एसआई अमित कुमार रविदास और विभिन्न थानों के सशस्त्र बल शामिल थे।-

Read also – Jamshedpur News : राज्यपाल संतोष गंगवार ने रामदास सोरेन के निधन को बताया अपूर्णीय क्षति

Related Articles

Leave a Comment