RANCHI : झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य में वज्रपात से होने वाली जनहानि और संपत्ति के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से आम नागरिकों से ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ मोबाइल एप के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की है। इस एप से वज्रपात का अलर्ट पहले मिल जाएगा। इसके माध्यम से लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले सकेंगे।
NDMA ने किया है विकसित
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) नई दिल्ली द्वारा विकसित ‘सचेत’ एप एक एकीकृत चेतावनी प्रणाली है, जो भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी Yellow, Orange और Red Alerts को मोबाइल नोटिफिकेशन और SMS के माध्यम से उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाता है। यह एप भू-लक्षित चेतावनियां प्रदान करता है, ताकि वज्रपात से पहले सतर्कता बरती जा सके।
40 किलोमीटर में अलर्ट
दूसरी ओर, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा विकसित ‘दामिनी’ एप बिजली गिरने की संभावित घटनाओं की जानकारी 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में तुरंत देता है। इससे लोग समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जा सकते हैं। सरकार की ओर से बताया गया कि फिलहाल राज्य में इन दोनों एप के उपयोगकर्ताओं की संख्या काफी कम है, जिसके चलते कई बार समय पर चेतावनी नहीं मिल पाती और जानमाल की हानि होती है।
एप डाउनलोड करने की अपील
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे Google Play Store या iOS App Store से इन एप को डाउनलोड कर अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
डाउनलोड करें ये लिंक
Damini App (Lightning Alert)
Sachet App (IMD Alert)