Ranchi: चतरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत जिले की 1.30 लाख महिलाओं को अप्रैल महीने की सहायता राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। यह भुगतान कुल 32.50 करोड़ रुपये का है। योजना का यह पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
सरकारी जानकारी के अनुसार, कुल 2,06,000 पंजीकृत लाभुकों में से पहले चरण में सत्यापन के बाद 1.30 लाख महिलाओं को भुगतान कर दिया गया है। वहीं, दूसरे चरण में 17,000 महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। तीसरे व अंतिम चरण में शेष बची 59,000 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा, जिनका सत्यापन कार्य अभी प्रगति में है।
सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक सुकरमणि लिंडा ने बताया कि जैसे-जैसे सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो रही है, वैसे-वैसे योजना की राशि सीधे लाभुकों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है। अब तक जिन खातों में भुगतान हुआ है, उनमें तीन दिन पूर्व ही राशि पहुंचा दी गई है, जबकि दूसरे चरण की 17,000 लाभुकों को बुधवार तक राशि मिल जाएगी।सरकार की ओर से सितंबर महीने तक की राशि का आवंटन पहले ही किया जा चुका है।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मई और जून महीने की राशि भी इसी महीने के अंत तक लाभुकों के खातों में भेज दी जाएगी।इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है।`
Read also – Jamshedpur Vehicle Loan Fraud : सावधान, कैश खरीद पर छूट का लालच देकर वाहन लोन फर्जीवाड़ा कर रहा गैंग