Home » Chaibasa News : पश्चिम सिंहभूम में जमीन विवाद में हुई थी फेरीवाले की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, जली मिली TVS मॉपेड के सहारे घटना का हुआ खुलासा

Chaibasa News : पश्चिम सिंहभूम में जमीन विवाद में हुई थी फेरीवाले की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, जली मिली TVS मॉपेड के सहारे घटना का हुआ खुलासा

Jharkhand Hindi News : खून से सने हथियार भी हुए बरामद, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम के मझगांव थाना क्षेत्र में फेरीवाले श्रीराम बिरुवा की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से खून से सना लोहे का रॉड और खंजर बरामद किया गया है। इसी रॉड और खंजर के जरिए श्रीराम बिरुवा की हत्या जमीन विवाद में कर दी गई थी और शव उनके घर के पीछे फेंक दिया था। लोगों ने श्रीराम बिरुवा की जली हुई मोपेड मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। इसी के बाद पुलिस ने इस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।

श्री राम बिरुवा की रहस्यमयी गुमशुदगी और जली हुई मॉपेड की सूचना ने 22 नवंबर को पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। खड़पोस गांव के झरना नदी किनारे उनकी टीवीएस मॉपेड (OD09G6096) जली हुई मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला था कि यह मॉपेड खड़पोस निवासी फेरीवाले श्रीराम बिरुवा की है।

घर के दरवाजे पर थे खून के धब्बे, अंदर चल रहा था टीवी

मौके से उसके घर तक पहुंचने पर पर मामला और संदिग्ध दिखाई नजर आया था। श्रीराम बिरुवा घर बाहर से बंद था, अंदर टीवी चल रहा था। दरवाजे पर खून के धब्बे थे। ग्रामीणों, मुखिया और अधिकारियों की मौजूदगी में घर खोला गया तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और फर्श पर भी खून के निशान दिखे। श्रीराम बिरुवा घर में अकेले रहते थे और पारचून दुकान के साथ फेरी का काम करते थे।

अर्द्ध नग्न हालत में मिला था फेरी वाले का शव

खोजबीन के दौरान उनका शव घर से लगभग 100 मीटर दूर कब्रिस्तान कैंपस के झाड़ियों में अर्द्धनग्न अवस्था में मिला। शव मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया। मृतक के बेटे जयासिंह बिरुवा के आवेदन पर मझगाँव थाना में तीन आरोपियों सूरज बिरुवा उर्फ टकलू, मधु बांकिरा उर्फ डोंडा, और राहुल पिंगुवा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।

आरोपियों के पास से खंजर भी हुआ बरामद

तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ में उन्होंने जमीन विवाद के कारण हत्या की बात कबूल की। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल खून से सना लोहे का रॉड, खंजर (गुप्ती) और मृतक का रक्तरंजित फुल पैंट बरामद किया गया। पुलिस ने सभी बरामदगी को जप्त कर लिया है और आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।

Read Also- Jamshedpur News : मोहब्बत जिंदगी है और सत्यकाम की शूटिंग के लिए झारखंड आए थे धर्मेंद्र, घाटशिला व धनबाद की हसीन वादियों में फिल्माए गए थे सीन

Related Articles

Leave a Comment