Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर स्थित टेल्को थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की जान चली गई। यह घटना उस समय हुई जब सूरज पूर्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है और इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सूरज पूर्ति (48 वर्ष) बिरसानगर जोन नंबर 5 का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, सूरज पूर्ति सोमवार दोपहर अपने परिवार के साथ टेल्को क्षेत्र के सीटू तालाब में नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाते वक्त वह धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनकी पत्नी और बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे, मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन वहां मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे। काफी देर तक कोई मदद नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही टेल्को थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। लंबे प्रयास के बाद सूरज पूर्ति का शव तालाब से बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि जमशेदपुर और इसके आसपास नदी और तालाब में नहाने के दौरान आए दिन मौतें हो रही हैं। कुछ दिन पहले भुइयांडीह में स्वर्णरेखा नदी में कुछ किशोर डूब गए थे। डिमना डैम में आए दिन लोग डूब कर मर रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को ऐसा कोई कड़ा कदम उठाना पड़ेगा ताकि इन घटनाओं को रोका जा सके। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाना चाहिए।
Read also Jamshedpur Crime : मानगो में घर खाली कराने को लेकर मकान मालिक व किराएदार के बीच हंगामा, पहुंची पुलिस