जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान (Mango Municipal Corporation Action) चलाया। यह कार्रवाई उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर की गई। इसके तहत मानगो के डिमना रोड और ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित दुकानों में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पांच किलो प्लास्टिक जब्त किया गया और दुकानदारों से ₹2000 की पेनाल्टी वसूली गई। इसके साथ ही प्लास्टिक का उपयोग कर सामान देने वाले पथ विक्रेताओं और ट्रेड लाइसेंस नहीं रखने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। निगम अधिकारियों ने साफ कर दिया कि यदि भविष्य में किसी भी दुकान या पथ विक्रेता के पास प्लास्टिक पाया जाता है तो ट्रेड लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
नगर निगम ने थोक और खुदरा विक्रेताओं से अपील की है कि वे प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद करें। अधिकारियों ने बताया कि पिछले आठ महीनों से लगातार माइकिंग और जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद इसके कई दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
इस कार्रवाई में फूड एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार और विकास कुमार समेत नगर निगम के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।
Read Also: Jharkhand Bureaucracy : नौकरशाही : ‘सूरज’ पर ‘ग्रहण’