Jamshedpur ( Jharkhand) : जमशेदपुर में मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अपना मैरिज हाल के सामने शनिवार को भारी हंगामा हो गया। स्थानीय लोग सड़क पर जमा हो गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही आजादनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीसू भवन के पास अपना मैरिज हॉल के बगल में बने एक फ्लैट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
आरोप है कि बिल्डर नसीम शेख ने एक फ्लैट को एक नहीं बल्कि कई लोगों को बेच दिया है। प्रभावित लोगों का कहना है कि उनसे लाखों रुपए लिए गए और भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही रजिस्ट्री उनके नाम होगी। लेकिन धीरे-धीरे नसीम का संपर्क टूट गया और खरीदार परेशान हो गए।इधर, जमीन के असली मालिक परवेज अख्तर ने दावा किया है कि उन्होंने यह जमीन नसीम को सिर्फ व्यक्तिगत मकान निर्माण के लिए दी थी, न कि बेचने की इजाज़त।
वहीं, पीड़ित लोगों का आरोप है कि नसीम और परवेज ने मिलकर धोखाधड़ी की है और कई लोगों से रकम वसूली है।लोगों का कहना है कि इस मामले में मानगो थाना में पहले ही FIR दर्ज हो चुकी है, लेकिन पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है, जबकि ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। स्थानीय लोग निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।